सीएम योगी ने दिए सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश, ‘सेफ सिटी’ वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी

क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की, इस बैठक में उन्होंने ‘सेफ सिटी’  परियोजना के कार्यों की समीक्षा की व इसके विस्तार की कार्ययोजना का अवलोकन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने नगर निगम मुख्यालय वाले सभी शहरों और जनपद गौतम बुद्ध नगर मुख्यालय को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए तो वहीं पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में भी पदलवा के आदेश दिए, सीएम योगी ने कहा कि लोगों के परेशानियों को सुना जाए और उसका समाधान हो.

बता दें कि सीएम योगी ने सेफ सिटी की परियोजना को लेकर गृह विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके संबंध में एक ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ तैयार किया जाए। ये कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराया जाए। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि थानों में जहां जनसुनवाई होती हो, वहां कैमरे जरूर लगें। सभी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इससे चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

और भी पढ़ें: प्रदेश के 60 जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट किया जारी

इसी बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों को महिला सुरक्षा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि नगर निगम मुख्यालय वाले सभी शहरों और जनपद गौतम बुद्ध नगर मुख्यालय को सेफ सिटी के रूप में विकसित करे। लोगों के परेशानियों को सुना जाए और उसका समाधान किया जाए। हर महीने में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाए, जहां उनकी समस्याओं को सुना जाए और उनका यथोचिक समाधान हो। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। यह प्रयास अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। सीएम योगी ने कहा कि अगले तीन महीनों के अंदर उत्तर प्रदेश 18 सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य होगा. पहले चरण में राज्य के सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को ‘सेफ सिटी’ के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!