चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित 100 परिवारों को राहत सामग्री बांटी

फाउंडेशन ने टेपरा, कहारनपुरवा, सनावा आदि गांवों में ब्रेड, बन, बिस्किट कपड़े वितरित किया

क्राइम रिव्यू

बाराबंकी। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बाढ़ प्रभावित टेपरा, कहारनपुरवा, सनावा आदि गांवों में ब्रेड, बन, बिस्किट कपड़े आदि वितरित किए गए। फाउंडेशन ने घाघरा नदी के एकदम किनारे बसे लगभग 100 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई। इस राहत कार्य में फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह के साथ दिवाकर अवस्थी, राजकुमार यादव, प्रदीप शुक्ला, रिंकू तिवारी, मुकेश शुक्ला आदि ने सहयोग किया। फाउंडेशन की ओर से राहत सामग्री के रूप में खाद्य वस्तुओं के साथ अन्य जरूरी सामान मिलने से गांववासी काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस विपदा में मदद करने के लिए फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन ने प्रभावित गांववालों को हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!