कोरोना से मुक्ति के लिए हुआ 24 घंटे का  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय: का आनलाइन अखंड पाठ

श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की ओर से हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू   
लखनऊ। श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की ओर कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने के लिए आज यानि 10 अप्रैल को 24 घंटे का  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का आनलाइन  अखंड सामूहिक जाप हुआ।

समिति की 40 सखियों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की संस्थापक अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल की अगुवाई मे आयोजित इस जाप पाठ सभी ने अपने अपने घरों में रह कर किया।
इसमें लखनऊ के श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की करीब 40  सखियों ने अखंड जोत जलाई व लखनऊ के बाहर दिल्ली, नागपुर, झासी ,हिसार से भी लोगों ने सहभागिता की। समिति की अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने बताया कि पाठ बहुत दिव्य था। उन्होंने बताया कि इस महामारी के माहौल में यह अखंड जाप हमारे मन में ऊर्जा का संचार कर गया। एक उत्साह और विश्वास भर गया। सभी में उत्साह और भक्ति भाव दिखाई दिया। अखंड जाप के समापन पर जूम ऐप पर भजन कीर्तन एवं आरती सामूहिक रूप में की गई।

इन महिलाओं ने लिया भाग

सामुहिक अखंड मंजू, गीता, स्वेता, विनीता, मंजू अग्रवाल, उर्मिला, कविता, नागपुर से सुधा, हिसार से रेनू, झांसी से माया, वंदना, दिल्ली से उमा जी, सुषमा, नीलम चौधरी,अनू नीलम अग्रवाल, बीना और सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!