गोमती नगर जनकल्याण महासमिति का वार्षिकोत्सव संपन्न

नेताओं की कथनी और करनी में फर्क के कारण जनता में नेताओं के प्रति विश्वास कम हुआ : राजनाथ सिंह

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। सीएमएस ऑडिटोरियम गोमती नगर विस्तार में गोमती नगर जन कल्याण महासमिति का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षामंत्री व सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
अति विशिष्ट अतिथि विधायक पूर्वी आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, विधायक मोहनलालगंज अमरीश रावत, रामचंद्र प्रधान एमएलसी, पवन सिंह चौहान एमएलसी, दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर जन कल्याण समिति की तारीफ करते हुए कहा कि समिति सक्रिय प्रभावी है जो जन सामान्य के कार्यों को करती है। कोविड-19 के समय जनकल्याण समिति ने अभूतपूर्व कार्य किया। आजाद भारत के इतिहास में नेताओं की कथनी और करनी में फर्क के कारण जनता में नेताओं के प्रति विश्वास कम हुआ है, इसलिए राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रयत्न अवश्य करना चाहिए। ताकि जनता का भरोसा नेताओं पर बना रहे। गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधआई। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयु में भी 18 घंटे काम करते हैं और समाज के अंतिम पीढ़ी में बैठे व्यक्ति के लिए चिंता करते हैं। भ्रष्टाचार को कम करने के लिए जनधन खाते खोले गए किसान सम्मान निधि वन सरकार की अन्य योजनाओं का पैसा सीधे अकाउंट में जाए। प्रधानमंत्री द्वारा बहुत सारी सुविधाएं जिसमें गरीबों के लिए तीन करोड़ आवास, महिलाओं के लिए सिलेंडर शौचालय व हर घर नल पहुंचे और नल से जल मिले लागू की। 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया।भारत द्वारा करोना काल में किए गए कार्य की विश्व स्वास्थ संगठन ने सराहना की। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है अब विश्व भारत की बातों को गंभीरता से लेता है। रूस यूक्रेन क्राइसिस में भारत ने बिना किसी के दबाव में आए तटस्थ नीति को अपनाया। आत्मनिर्भर भारत में डिफेंस के बजट का 85 हजार करोड़ में 65 परसेंट भारत की सरकारी कंपनी से व 65 परसेंट का 25 परसेंट भारत की प्राइवेट कंपनी से हथियार खरीदने में प्रयोग होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति प्लान 100 लाख करोड़ का किया है इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करना है।
मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर भारत मां को पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई l
इस कार्यक्रम में महासमिति स्मारिका का विमोचन रक्षा मंत्री, उपमुखमंत्री द्वारा एवं विधायक गण एमएलसी गण एवं अन्य सदस्य गणों द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महासमिति की कई महिलाओं द्वारा एवं कॉलेज की बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया इसके लिए सभी सम्मानित महिलाओं एवं बच्चों को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया l
महासमिति के अध्यक्ष प्रो डॉ बीएन सिंह एवं महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल जी द्वारा माननीय रक्षा मंत्री को एवं बृजेश पाठक को महासमिति का मांग पत्र सौंपा गया। रक्षा मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा l इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया गया एवं अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया l
इस कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष प्रो डॉ बीएन सिंह,महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल,कर्नल ए एन पाण्डेय, आलोक मिश्रा,रामदयाल मौर्या,केके मौर्य, शिव सेवक उपाध्याय,पशुपति पाण्डेय,नंदनी मिश्रा,अजय तिवारी, मनोज कुमार मिश्रा,श्याम उपाध्याय, विनोद तिवारी,कांति शर्मा,लक्ष्मी धामी,सुंदरम दुबे,अनामिका,मोनिका कुमारी, राम जी तिवारी,सुमित सिंह जी, एवं सभी वार्ड प्रभारी,खंड प्रभारी सभी उप खंड समितियों के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज,सेवानिवृत्त आईएएस सेवानिवृत्त पीसीएस,सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी,सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी एवं गोमती नगर के सम्मानित नागरिक गण एवम् पार्षद गण सम्मिलित रहे l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!