जमीन के लिए बुजुर्ग मां को पीट-पीट कर मार डाला

क्राइम रिव्यू

लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्खाखेड़ा गांव में शुक्रवार की रात कलयुगी इकलौते बेटे ने साढे तीन बिस्वा जमीन के टुकड़े के लिये बुजुर्ग मां की नल में लगने वाले लोहे के हैडिल से बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को रिक्शा -ट्राली से ठेलिया से मोहनलालगंज तहसील के पीछे सड़क किनारे फेकने के बाद बोरियों से ढककर भाग निकला।शनिवार की सुबह उधर से गुजरे राहगीरो ने बुजुर्ग महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो बेटे द्वारा मां की हत्या का राज खुला।जिसके बाद पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही जगंल में छिपे बैठे आरोपी बेटे को घेराबंदी कर धर दबोचा।पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज शव को पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कस्बे में तहसील परिसर के पीछे शनिवार की सुबह सड़क किनारे प्लास्टिक की बोरियों से ढका एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव पड़ा देख उधर से गुजरे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर एसीपी दिलीप कुमार सिहं व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक औरगंजेब खान पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ओर महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के लिये कस्बे सहित आस-पास के गांव के लोगो को बुलाया तो मृतका की पहचान महाराजा(80वर्ष)निवासी बक्खाखेड़ा,मोहनलालगंज के रूप में हुयी,मृतका के सिर में किसी भारी चीज से वार के गहरे घाव भी थी।जिसके बाद एसएसआई रमेश चन्द्र पुलिस टीम के साथ मृतका के घर पहुंचे तो वहा ताला लटक रहा था ओर बाहर टूटी चूड़िया,व बुजुर्ग के सिर के उखड़े बाल पड़े होने के साथ ही काफी खून बिखरा था,जिसके बाद पुलिस ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ा तो कमरे में खून से सना नल में लगने वाला लोहे का हैडिल रखा मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लेने के साथ ही,पड़ोसियो की बुलाकर पुछताछ की तो उन्होने बताया बुजुर्ग का बेटा सियाराम साढे तीन विस्वा जमीन के टुकड़े को बेचने का आये दिन मां पर दबाव बना रहा था,मां बेचने से मना कर रही थी जिसको लेकर आये दिन मारपीट करता था।मृतका के नाती ने हत्यारोपी मामा के घर के पास जगंल में छुपे होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीमो ने चारो तरफ से घेराबंदी कर खून सने कपड़े पहने आरोपी सियाराम को धर दबोचा।सूचना के बाद के बाद मौके पर पहुंची फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने बालो,सहित खून के धब्बे पड़ी मिट्टी की जांच के लिये सैम्पल भरे।अतिरिक्त निरीक्षक औरगंजेब खान ने बताया आरोपी सियाराम ने पुछताछ में जमीन के टुकड़े के लिये मां महाराजा की हत्या किये जाने की बात कबूली है।आरोपी के विरूद्व बहन सूखा की तहरीर पर हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीस साल पहले पड़ोसी की हत्या में गया था जेल……

ग्रामीणो ने बताया मां की हत्या का आरोपी सियाराम ने बीस साल पहले पड़ोसी जगदीश की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी,जिसके बाद पुलिस ने मृतक जगदीश के परिजनो की तहरीर पर आरोपी के विरुद्व हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आरोपी सियाराम साक्ष्यो व गवाही के अभाव में दो साल जेल में रहने के बाद छुट गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!