नगर निगम ने छापा मारकर एक ट्रक जब्त की पालीथीन
लखनऊ। नगर निगम जोन 6 पर्वतन दल व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मोहान रोड आलमनगर में दुकान में छापा मारकर एक ट्रक पालीथीन जब्त की।
नगर निगम जोन 6 पर्वतन दल अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह, टीम लीडर अनिरूद्ध तिवारी व उपनिरीक्षक आर एस यादव ने अपनी टीम के साथ मोहान रोड आलमनगर में अभियान चलाकर मोहम्मद मुमताज की इस्लाम जनरल स्टोर में छापा मारकर एक ट्रक पालीथीन के पैकेट भरे हुए बोरे जब्त किए।