नीशू वेलफेयर फाउंडेशन व माँ गायत्री जनसेवा संस्थान ने वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन की मदद
EditorJune 30, 2022
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन व माँ गायत्री जनसेवा संस्थान की ओर से गुरुवार को वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन को अंडर गारमेंट्स, सैनिटरी पैड, नहाने धोने का साबुन, फिनाइल, सर्फ आदि की मदद की गई।
फाउंडेशन की गुंजन वर्मा व जनसेवा संस्थान के अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि ये मदद समाजसेवी व चिकित्सक डॉ नफीस अहमद सिद्दीकी, अंशुल निगम, बद्री विशाल पांडेय के सहयोग से की गयी। इस मौके पर सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह, उपनिरीक्षक शशि त्रिपाठी, श्रेया शुक्ला, खुशबू, पूजा, सोनल आदि उपस्थित रही।