बैठक में सराफा व्यापारियों की सुरक्षा व गश्त बढ़ाने की मांग

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा बुधवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सराफा व्यापारियों की सुरक्षा, थानों पर मासिक बैठक व गश्त बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन एवं एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन की गोमती नगर इकाई द्वारा खरगापुर में गोल्ड हाउस ज्वेलर्स में नकाबपोश द्वारा की गई लूट का 24 घंटे के अंदर सफल खुलासा करने एवं समस्त सामान की रिकवरी पर पुलिस टीम को शॉल मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन द्वारा सर्राफा व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों तथा प्रतिष्ठान के बाहर भी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी द्वारा व्यापारियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया एवं सर्राफा व्यापारियों के साथ प्रत्येक थाने पर मासिक बैठक का भी आश्वासन दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में गश्त बढ़ाने की मांग रखी गई। साथ ही सराफा व्यापारियों की जान एवं माल की सुरक्षा हेतु रात्रि 8 से 9 के बीच उनकी दुकानों की सुरक्षा के लिए स्पेशल पुलिस पिकेट लगाने की मांग की। इस अवसर पर संगठन के सचिव वेद राज वंशी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत दुबे, मीडिया प्रभारी हर्ष बंसल, जिला प्रभारी खुर्शीद आलम, शमशाद आलम, सलमान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, नगर अध्यक्ष मोहित सोनी, गोमती नगर इकाई अध्यक्ष प्रवीन सिंह, जिला अध्यक्ष प्रवीन राय, रवि गांधी, संतोष सोनी, विजय हिंदुस्तानी, दीपक शुक्ला, दीपक सोनी, रणधीर सिंह, शीलू जायसवाल, शिव प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!