महिला दिवस : समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज सेविकाएं सम्मानित

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया आयोजन

 क्राइम रिव्यू

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कृष्णा नगर में कैंसर योद्धाओं के सम्मान में स्त्री रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात देकर जिंदगी को सलाम कहने वाली महिलाओं को एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, मेयर संयुक्ता भाटिया, प्रतिनिधि के रूप में रिशु भाटिया, मेडिकल कॉलेज कैंसर वार्ड के सीनियर डॉक्टर आनंद मिश्रा, रंजना दुबे, डॉ विकास शर्मा एवं विजय सिंह मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी एवं शशि पांडे को कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में संदीप खेर,बलबीर सिंह मान, डॉक्टर सत्या सिंह, मनजीत कौर, रूबी सिंह, आकाश त्रिपाठी, यूनिका चौधरी, साधना मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, लवी टिक्का, हेमंत भसीन, विक्रम कश्यप, रचना श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, संगीता त्रिवेदी, अनीता सिंह, अर्चना विमल, गुंजन वर्मा, सरिता सिंह, मानसी प्रीत, हेमा खत्री, राखी सिंह, अमित सक्सेना, प्रणिता त्रिवेदी, दीपिका, रीता पांडे, सीमा यादव, संगीता यादव सौम्या सिन्हा, प्रवीणा अनामिका, अंशिका, उत्कर्ष भट्ट, साधना वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!