उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चुने गए 6 मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ

विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने मनोनीत सदस्यों को दिलाई शपथ

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चुने गए 6 मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को विधान सभा के टंडन हॉल में हुआ। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6 मनोनीत सदस्यों को दिलाई। शपथ विधान परिषद में मनोनीत कोटे की 6 सीटें लंबे समय से खाली चल रही थी। विधान परिषद में मनोनीत कोटे के तीन पद 29 अप्रैल 2022 और तीन पद 27 मई 2022 से खाली थे। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन छह नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव सोमवार को मंजूर किया था उसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
जिसको लेकर गुरूवार को विधानसभा के टंडन हॉल में बीजेपी कोटे से इन छह सीटों पर 6 नेताओं को एमएलसी बनाया गया है।
राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए गए विधान परिषद के सदस्यों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो तारिक मंसूर, पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा, रजनीकांत माहेश्वरी, लाल जी निर्मल राम सूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल है। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार मनोनीत की सूची की गई। तैयार मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए इस बार मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे प्रतिनिधि को जगह दी गई। वही इस बार चुनाव के दृष्टिगत दलितों पर भी बीजेपी का दांव लालजी निर्मल को भी किया गया। मनोनीत.
नृपेन्द मिश्र पीएम के पूर्व प्रधान सचिव रहे हैं और राम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!