मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, केंद्रीय रक्षा मंत्री ने जन्मदिन की दी बधाई

क्राइम रिव्य: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।”

और भी पढ़ें: अखिलेश यादव जब मैगी की दुकान पर खड़े होकर लोगों से कर रहे थे बात, नया नवेला ‘दूल्हा’, सपा अध्यक्ष से कर दी ऐसी मांग

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में हुआ था। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर छोड़ दिया और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए। महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे गोरखनाथ मठ के प्रमुख पुजारी भी बने। योगी ने 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद बनकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। वह 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रहे। उन्होंने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल के बाद इस साल की शुरुआत में लगातार दूसरी बार सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की बागडोर संभाली – यह उपलब्धि 37 साल बाद दोहराई गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!