लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में महिला कर्मी की हुई हत्या, पीएम रिपोर्ट में शरीर में छह से अधिक चोटों की हुई पुष्टि

दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड भी बनाई गई, दोस्त हिरासत में

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। टेंडर पॉम हॉस्पिटल में कार्यरत महिला कर्मी की हत्या की गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मृतक के सिर, सीना, पीठ व हाथ में भी चोटों की पुष्टि हुई है। महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम में स्लाइड भी बनाई गई है। डाक्टरो के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर उसके दोस्त संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस संदीप को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सुशान्त गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह ने बताया कि बलिया जिले की एक 20 वर्षीय युवती सुशांत गोल्फ सिटी के पास स्थित टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हाऊस कीपिंग का काम करती थीं। बीते गुरुवार की देर रात लिफ्ट के बेसमेंट में घायलावस्था में मिली थी। जिसकी सूचना वही पर काम करने वाले हाऊस कीपिंग स्टाफ संदीप ने दी। जिसके बाद युवती को हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस व युवती के घर वालों के साथ आउट सोर्सिंग कंपनी प्राइम क्लीनिक सर्विस को सूचना दी गई।  इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के भाई ने बहन के दोस्त कैंट निवासी संदीप पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिए गया है। संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती के भाई ने अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। भाई का कहना कि उसकी बहन की हत्या हास्पिटल के अंदर की गई है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!