संदिग्ध हालात में युवक लापता, प्रधान पर अपहरण का आरोप

 

क्राइम रिव्यू

राजधानी लखनऊ के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के दौली खेड़ा गांव में एक 21 वर्षीय राजू संदिग्ध परिस्थितियों में 13 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे लापता हो गया।जिसके बाद गायब राजू के परिजनों ने इधर उधर काफी तलाश की लेकिन राजू के कुछ पता नहीं चला। गायब युवक की मां का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान देशराज ने रात्रि करीब 1 बजे फोन करके कहा कि आप लोग ज्यादा परेशान न हों आपका बेटा राजू लापता हो गए हैं चुनाव हो जा रहे हैं उसके बाद आप का हम आपके पास पहुँचे। करेंगे। आप ज्यादा इधर उधर पुलिस कार्यवाही के चक्कर में न पड़े। पीड़ित की मां का आरोप है कि वोटिंग के कई दिन बीत जाने के बाद भी जब उनका बेटा वापस नहीं आया तो उन्होने फिर देशराज प्रधान से अपने बेटे की जानकारी लेनी चाही कि उनका बेटा आखिर क्यों नहीं लौट आया तो इस पर ग्राम प्रधान कोई भी जानकारी नहीं देने से कतरा रहे हैं। पीड़ित मां कहती हैं कि उन्हे डर हैं कही उपरोक्त प्रधान ने अपनी सियासत चमकाने के चक्कर में उनके बेटे के साथ कोई बड़ी दुर्घटना को तो नहीं अंजाम दे दिया हैं। जिसके चलते पीड़ित मां ने काकोरी कोतवाली में बेटे की तलाश के लिए ग्राम प्रधान के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी हैं। साथ ही पुलिस से गुहार लगाई जाती है कि उनके बेटे को सही सलामत उनसे मिला दे।

आपको बता दे कि ग्राम प्रधान देशराज पर इससे पहले भी लोगों को प्रताड़ित करने से लेकर कई संगीन आरोप उनकी ग्राम पंचायत के कई लोगों के लिए लगा चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान देशराज पैसे की हनक और रसूख के बल हर बार अपने जैसे गुनाहों पर पर्दा डाल सकते हैं। डाल कर खुद को बचाने लिया करते हैं आपको याद रहेगा कि ग्राम प्रधान की प्रताड़नाओं से तंग आकर गंदे के एक पुजारी ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।जिसमें मृतक पुजारी ने काकोरी कोजरीवाली के तहत आने वाली घुरघुरीब चौकी के इंचार्ज विनीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। , एसडीएम एडीओं सहित कई लोगों को अपनी मौत का कारण भी बताया था।लेकिनसाइड नोट में प्रशासनिक आधिकारी सहित कई प्रशासनिक कर्मचारियों का नाम प्रकाश में सामने के बाद आरोपी प्रधान को इन लोगों को नमे ने लिया था। जिसके कारण आज मृतक पुजारी की बेटियाँ दर दर न्याय के लिए भटक रही हैं।

लापता युवक की मां

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!