मंत्री गिरिराज का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा: कहा-अगर अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते तो उन्हें बेंत से मारिए

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां अधिकारियों पर उनका गुस्सा फूटा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते तो उन्हें बेंत से मारिए। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।बता दें, अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के लोगों से गिरिराज ने कहा कि, ‘अगर कोई (कोई सरकारी अधिकारी) आपकी शिकायतों को नहीं सुनता है, तो उन्हें बांस की छड़ी से मारिए। न तो हम उनसे कोई नाजायज काम करने के लिए कहते हैं, न ही हम किसी अधिकारी द्वारा नाजायज ‘नंगा नृत्य’ बर्दाश्त करेंगे।’अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले BJP नेता गिरिराज ने खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बयान दिया। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री ने कहा कि ‘अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।’वहीं RJD ने गिरिराज के बयान पर निशाना साधा है। RJD ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एक तरफ नीतीश कुमार युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे, नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बाँस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या महा जंगलराज चल रहा है?’बता दें, इससे पहले गिरिराज सिंह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। हाल ही में राहुल गांधी ने साल 1975 में तात्कालिन इंदिरा सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को बड़ी भूल बताया था। जिसके बाद BJP नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस से इसके लिए माफी मांगने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के अपने गुनाओं और घोटालों के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!