एलडीए ने काकोरी में अनाधिकृत निर्माण/विकास कार्य ध्वस्त किया

स्वीकृत मानचित्र न दिखाये जाने पर विहित न्यायालय द्वारा अवैध निर्माण/विकास कार्य को ध्वस्त किये जाने के आदेश पारित किये गये थे

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के तहत आज काकोरी क्षेत्र में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस विषय में जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि थाना-काकोरी क्षेत्र के अन्तर्गत एस0के0 अग्रवाल व एस0के0 पाल आदि द्वारा काकोरी रोड, नरौना करीमाबाद, लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से लगभग 7000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूमि को विभाजित करके सड़के, नालियां आदि का विकास कार्य किया जा रहा था। अवैध निर्माण किये जाने पर इनके विरूद्ध प्राधिकरण के विहित न्यायालय में वाद संख्या 89/2021 योजित किया गया था। स्वीकृत मानचित्र न दिखाये जाने पर विहित न्यायालय द्वारा अवैध निर्माण/विकास कार्य को ध्वस्त किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। उपरोक्त ध्वस्तीकरण आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सम्बन्धित अभियंताओं द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!