कानपुर में एनसीसी कैडेटों ने गंगा के घाटों की सफाई की

पुनीत सागर अभियान के तहत चला अभियान

क्राइम रिव्यू 

लखनऊ। पुनीत सागर अभियान के तहत सोमवार को कानपुर एनसीसी की ओर से गंगा नदी में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रुप मुख्यालय कानपुर के अधीन संचालित 59 यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने कानपुर के मसकर घाट व कैन्ट में गंगा नदी की सफाई की। कैडेटों ने नदी के घाटों पर पड़े कूड़े का निस्तारण किया और घाटों की सफाई की। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में कैडेटों द्वारा पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर लोगों को जल संरक्षण एवं नदी बचाओं का संदेश दिया गया। वहीं लोगों से नदी को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की गई । अभियान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् लगभग 150 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में प्रमुुुख रुप से लेफ्टिनेंट अंकिता पान्डे, सूबेदार मेजर सत्येन्द्र दुबे, केके भारद्वाज, सूबेदार एसके सिंह, सूबेदार जसविन्दर सिंह एवं रमेश गुजर के साथ यूनिट के अन्य सैन्य व असैन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!