गुडम्बा में अवैध खनन कर रही जेसीबी ने किसान को रौंदा, मौत

रात में खेत की रखवाली के लिए सड़क किनारे सो रहा था किसान

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। गुडम्बा में लगातार हो रहे पुलिस के संरक्षण हो रहे अवैध खनन ने एक किसान की जान ले ली। कपासी गांव में गुरुवार देररात अवैध खनन कर रही जेसीबी ने अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान छत्रपाल (55) को रौंद दिया। गम्भीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक बताया अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम बीकेटी ने टीम के साथ छापा मारा था। पकड़े जाने से बचने के लिए जेसीबी चालक मौके से भाग रहा था। वही एसडीएम बीकेटी ने कपासी में छापामारी पर जाने से इनकार किया है।गुडम्बा के बेलहा मजरा कपासी गांव निवासी छत्रपाल (55) का कपासी में अवध हॉस्पिटल के पास खेत है। मवेशियों से बचाने के लिए वह रात में खेत पर ही सोते हैं। मृतक के बेटे विवेक रावत ने बताया कि रोजाना कि तरह पिता छत्रपाल खेत पर गए हुए थे। रात करीब दो बजे गोयत्रिपुरवा, कपासी निवासी जेसीबी चालक कुलदीप यादव ने लापरवाही से जेसीबी चलाते हुए उनके पिता को रौंद दिया। गम्भीर रूप से घायल छत्रपाल को कुर्सी रोड स्थित सेंट मैरी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित विवेक ने इंस्पेक्टर गुडम्बा को तहरीर दी दी है। पकड़े जाने के बचने के लिए भागा जेसीबी चालक

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के खेत से कुछ दूरी पर बाबादीन के खेत में जेसीबी से खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। खनन ठेकेदार को एसडीएम बीकेटी व उनकी टीम द्वारा छापेमारी की सूचना मिली। सूचना पर जेसीबी चालक मौके से गाड़ी की लाइट बंद करके भागने लगा। जिससे खेत के किनारे सो रहे छत्रपाल जेसीबी की चपेट में आ गया। मृतक के परिवार में तीन लड़के विवेक, अंकित व सचिन हैं।
इंस्पेक्टर गुडम्बा को घटना की जानकारी की नहीं
क्षेत्र में अवैध खनन में लगी जेसीबी की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई, लेकिन इंस्पेक्टर गुडम्बा कुलदीप सिंह गौर को इसकी जानकारी ही नहीं है। घटना के सम्बंध में पूछने पर उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया।
एसडीएम बीकेटी बोले, नहीं गया था कपासी
एसडीएम बीकेटी गोविन्द मौर्य ने बताया कि विधायक बीकेटी व कंट्रोल रूम में मानपुर लाला व सौरारा में खनन की सूचना पर मौके पर गया था। लेकिन कपासी गांव में नहीं गया था। कपासी में किसान की दर्दनाक मौत पर उन्होंने जांच की बात कही है।

ग्रामीणों का आरोप, बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध खनन
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आये दिन जेसीबी से कोई न कोई वाहन चालक चोटिल हो रहा है। गांव की सड़के भी खनन की गाड़ियों के कारण खस्ताहाल हो गई है।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!