डॉक्टर्स को सम्मानित कर सरल केयर ने मनाया ‘नेशनल डॉक्टर डे’

साल 2022 डाक्टर्स डे की थीम 'फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन' रखी गई

क्राइम रिव्यू
लखनऊ । सरल केयर फाउंडेशन के द्वारा ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर चिकित्सा सेवा से जुड़े ‘कपल डॉक्टर्स’ को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ गिरीश मक्कड़ और उनकी पत्नी डॉ रेनू मक्कड़, डॉ सौरभ चंद्रा, उनकी पत्नी डॉ सुनीता चंद्रा और बेटी डॉ सुहानी चंद्रा, डॉ अमित आनंद उनकी पत्नी डॉ अर्पिता आनंद, डॉ गौरव भल्ला और डॉ दीप्ति भल्ला प्रमुख रहे।
साल 2022 डाक्टर्स डे की थीम ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन’ रखी गई। सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि ‘कोरोना काल मे समाजसेवा के क्षेत्र में इन सभी डॉक्टर्स की मदद से लोगो की सेवा और मदद की गई थी। अब डॉक्टर्स डे पर इनको सम्मानित कर संस्था खुद को गौरवशाली समझ रही है। रीता सिंह ने बताया कि भारत में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी। यह डॉ बिधान चंद्र राॅय के चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनकी स्मृति में मनाया जाता है। डॉ बिधान चंद्र राॅय ने जादवपुर टीबी मेडिकल संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारत के उपमहाद्वीप में पहले चिकित्सा सलाहकार के तौर पर प्रसिद्ध हुए। 4 फरवरी, 1961 को डॉ बिधान चंद्र राॅय को भारत रत्न के सम्मान से भी नवाजा गया। उन्होंने मानवता की सेवा में अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाने की शुरुआत की। डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था। इतना ही नहीं एक जुलाई 1962 को ही डॉ बिधान का निधन हुआ था। इसी वजह से उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि के दिन पर ही उनकी याद में हर चिकित्सक को सम्मान देने के लिए एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!