नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के एनसीसी इकाई की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन ने आठ दिवसीय कैंप में किया प्रतिभाग

महाविद्यालय के एनसीसी की 26 छात्राएं ने कैडिट के रूप में प्रतिभा किया। पांच गोल्ड पर कब्जा 

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के एनसीसी इकाई की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा एमसी सेंटर कैंट एरिया में आठ दिवसीय कैंप लगाया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी की 26 छात्राएं ने कैडिट के रूप में प्रतिभा किया।
कैंप के दौरान फायरिंग, ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट  और बैटल क्राफ्ट, गेम्स में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल आदि एक्टिविटी संपन्न हुई। साथ ही कैंप फायर के दिन कल्चरल प्रोग्राम में प्रतिभागिता की। जिसमें से सीनियर अंडर ऑफिसर सेजल गुप्ता ने कैंप कमांडर की भूमिका निभाई एवं गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया। अंडर ऑफिसर वैष्णव मिश्रा ने फायरिंग में बेस्ट ग्रुपिंग करते हुए प्रथम स्थान के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। इसी के साथ कैडेट शची दीक्षित ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे भी प्रतिभाग किया एवं दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। रंगोली एवं साक्षी ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इस प्रकार महाविद्यालय को पूरे कैंप में 5 गोल्ड मेडल प्राप्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार निरंतर अपने लक्ष्य को साधते हुए आगे की पढ़ाई एवं भविष्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी प्रतिमा शर्मा ने सभी छात्राओं को वापस आने पर एवं कैम्प को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!