विधायक डा. नीरज बोरा ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। विधायक डा. नीरज बोरा ने सोमवार को लखनऊ उत्तर क्षेत्र में गत एक वर्ष में कराये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आईआईएम रोड स्थित महर्षि विद्या मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह के दौरान निर्वाचन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डा. बोरा द्वारा तैयार की गई पुस्तिका ’विकास की राह पर लखनऊ उत्तर’ का लोकार्पण ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, समासेविका बिन्दू बोरा, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने किया।

विधायक डा. बोरा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में क्षेत्र की मुख्य सड़कों का कायाकल्प कराने के साथ ही सैकड़ों गलियों में सड़कें व नालियां बनवाई गयी हैं। निरन्तर जनता के बीच उनके सुख दुःख में सहभागी रहा हूं। विधान सभा में क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। भिटौली ओवर ब्रिज बन रहा है, ग्रीन कारीडोर का शिलान्यास हुआ है। अनेक कार्य जो पाइपलाइन में हैं, वे सब पूरे होंगे। उन्होंने विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य सरकार का आभार जताया है। पुस्तिका में नवनिर्मित विभिन्न सड़कों व नालियों का विवरण, सेतु एवं कारीडोर, पार्कों के सौन्दर्यीकरण व ओपेन जिम, पेयजल, सीवर, जलनिकासी, चिकित्सा व स्वास्थ्य, ऊर्जा, खाद्य आपूर्ति, दिव्यांग कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास, आवास, र्प्यटन विकास, रोजगार, कानून व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, खेल प्रोत्साहन, साहित्य व कला संस्कृति संवर्द्धन आदि का सचित्र विवरण है। विकास पुस्तिका डिजीटल रुप में भी लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!