इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज़ ने अनेक विभूतियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया

समारोह में मुख्य अतिथि राजर्षि शुक्ला, न्यायधीक अधिकारी (राष्ट्रीयआयोग दिल्ली) ने किया सम्मानित

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज़ के तत्वावधान में रविवार को श्रीराम लीला समिति के तुलसी सभागार में आयोजित गोल्डन स्टार डांस चैंपियनशिप सीजन 2 के ऑडिशन में अनेक विभूतियां कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुईं।
मयंक रंजन के निर्देशन, शिखा मौर्य, पंकज चौहान और मनीष ठाकुर के संयोजन में संयोजित हुए समारोह में मुख्य अतिथि राजर्षि शुक्ला, न्यायधीक अधिकारी NCRDC (राष्ट्रीयआयोग दिल्ली) ने कोरोना काल में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित होने वालों में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज विकासनगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह, स्वाति अहलूवालिया, मंजुलिका अस्थाना, रागिनी दीक्षित, सुधा चौधरी, अंकित मिश्रा, योग गुरू मुकेश सिंह, शरद मेहरोत्रा, मनोज सिंह चौहान, नीति बाजपेई, विवेक पाण्डेय, शास्त्री प्रमोद यादव और कामरान खान शामिल रहे।
इसके अलावा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया स्टडीज के द्वारा विमेंस आर्मी ट्रस्ट के सदस्य रुचि रस्तोगी,अलका रस्तोगी, मनजीत कौर, मधु कीर्ति, मधुलिका त्रिपाठी, संगीता सिंह, प्रिया सिंह, आरती सरकार, अनुराधा सिंह को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित डांस के ऑडिशन मे उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने नृत्य के हुनर दिखाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!