छात्राओं ने जाना यातायात के नियम व अनुशासन

राजकीय बालिका इण्टर कालेज विकासनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ ! शार्प एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकासनगर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एसीपी ट्रैफिक विक्रम सिंह एवं यातायात सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव एवं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्देश बच्चों को जागरूक करना एवं बच्चों को सड़क संकेत पोस्टर देकर उनका मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसीपी विक्रम द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं अनुशासन के प्रति और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता  के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा, शार्प एनजीओ के स्टेट कोऑर्डिनेटर जुबेर आलम, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर यशवंत सिंह पुलिस स्टाफ़, मारुती सुजूकी ड्राइविंग स्कूल से ऐहतेशाम व टैरिफ वार्डन गिरिजेश, नीरज सिंह, अनुभव वर्मा, अनशू दिक्षित, राहुल गुप्ता व अक्षय चौधरी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!