जीएसटी अकाउंटिंग विद टैली एवं एडवांस एक्सल कोर्स पर ट्रेनिंग का शुभारंभ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में कौशल विकास के अंतर्गत हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को कौशल विकास के अंतर्गत छात्राओं को जीएसटी अकाउंटिंग विद टैली एवं एडवांस एक्सल कोर्स पर ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ। पीपीडीसी एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर आगरा एवं राजकीय महाविद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बीच एमओयू के तहत महाविद्यालय में उक्त कोर्स का संचालन वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर क्रांति सिंह के द्वारा प्रारंभ किया गया।
कोर्स का शुभारंभ सत्र के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि यह कोर्स छात्राओं को अवश्य करना चाहिए। क्योंकि दोनों ही छात्राओं को भविष्य में रोजगार प्राप्त करने हेतु मदद करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि प्रोफ़ेसर विजय कर्ण संस्कृत विभाग नालंदा विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे। राजन यादव ने पीपीडीसी सेंटर के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ शरद वैश्य, डॉ विवेक तिवारी, डॉ संजय बरनवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रतिमा शर्मा, उषा मिश्रा, श्वेता भारद्वाज, विशाल सिंह एवं डॉ जयप्रकाश उपस्थित रहे। फोर्स के प्रथम सत्र में कुल 25 छात्राओं ने अपना नामांकन कराया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!