राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर में लगा चिकित्सा शिविर

चिकित्सा शिविर में छात्राओं की दाँतो व आँखों की हुई जांच, नए छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर में शुक्रवार को शार्प और एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती डेंटल काॅलेज की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डाॅ पल्लवी सिंह और अन्य दंत विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं के दाँतों का इलाज किया गया। साथ ही आँखों के विशेषज्ञ डाॅ पुनीत के द्वारा बच्चों की आँखों का चेकअप व इलाज किया गया।
वही विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर भी लगाया गया। शिविर में 153 न्यू एडमिशन छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई।
इस मौके पर राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। अत: आँखों व दाँतों की समय-समय पर जाँच होना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा व मधुलिका चतुर्वेदी ने शार्प के स्टेट कोऑर्डिनेटर जुबेर आलम तथा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर यशवंत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!