विधायक योगेश शुक्ला का प्रयास लाया रंग, आठ साल से बंद इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ

कालेज में 6 से इंटर तक विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग की पढ़ाई होगी

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। आठ साल पहले बनकर तैयार हुए राजकीय इंटर कालेज सैरपुर को बुधवार को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने आधिकारिक रूप से शुरू करवाया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा छः की छात्रा आशू का दाखिला भी किया। विधायक ने जनता से चुनाव के दौरान विद्यालय को शुरू करवाने का वादा किया था मात्र दो महीने में चुनावी वादा पूरा होने पर जनता में विधायक के प्रति खुशी का माहौल है।
समाजवादी सरकार के समय में पश्चिम गांव की जमीन पर रैथा रोड के किनारे बालिकाओं के लिए एक इंटर कॉलेज का निर्माण करवाया गया था। शासन से बजट रुकने के कारण इस विद्यालय में मेंटीनेंस व शिक्षण कार्य नही शुरू हो पाया था। स्थानीय नागरिक देशराज प्रधान, चंद्रप्रकाश, ज्ञानदीप रावत, महेंद्र यादव आदि ने इस विद्यालय के लिए समय समय पर आवाज उठाई, एकबार राज्यपाल से भी मुलाकात किए लेकिन सफलता नही मिली। विधायक योगेश शुक्ला के प्रयास से शिक्षकों की भर्ती के साथ ही इस विद्यालय का कार्य बुधवार से शुरू हो पाया। बुधवार को विधायक योगेश शुक्ला ने कक्षा 6 की छात्रा आशू का प्रवेश फार्म भरकर विधिवत शुभारंभ किया। कालेज में 6 से इंटर तक विज्ञान वाणिज्य व कला वर्ग की पढ़ाई होगी। इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक, अमरजीत सिंह गौरव सिंह, के के अवस्थी, मानसेन यादव, सर्वेंद्र दीक्षित सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!