शिक्षक बच्चों के उस अनमोल 12 वर्षों को गढ़ते है जिसकी अमिट छाप उसके जीवन के हर पल पर विद्यमान रहती है : मुख्य सचिव

सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में 10 दिन से चल रहे नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में 10 दिन से चल रहे नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह रविवार को हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व वरिष्ठ आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपने सम्बोधम में उन्होंने अचायों को प्रणाम करते हुये कहा कि आप सब नये भारत के निर्माण में सेवारत है आप बच्चे के उस अनमोल 12 वर्षों को गढ़ते है जिसकी अमिट छाप उसके जीवन के हर पल पर विद्यमान रहती है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी के प्रधानाचार्य मिश्री लाल जी को मैं नही भूल पाया। जिन्होंने 5वीं तक कि में शिक्षा में हमें जीवन का पाठ पढ़ाया और इतना स्नेह दिया था जो मुझे आगे किसी अन्य कक्षा में नही मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन 2047 का जिक्र करते हुए कहा कि भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है। मुख्य सचिव ने पत्रिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे को समझिये ,प्यार करिये और फिर गतिविधियों के माध्यम से उसे सिखाइये।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 मई 2022 से 29 मई 2022 तक के इस शिविर में 13 जिलों के 80 आचार्य 10 प्रधानाचार्य 15 अधिकारी तथा व्यवस्था के 20 आचार्य सहित विभिन्न सत्रों में अलग अलग विधाओं के प्रशिक्षकों ने सत्र लिये। शारीरिक ,मानसिक,वैचारिक व आध्यात्मिक सत्रों के द्वारा पूर्ण प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा गया है। विद्यालय के प्रवन्धक डॉक्टर शैलेश मिश्र ,कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ,संघ के वरिष्ठ प्रचारक रजनीश ,क्षेत्रीय मंत्री जय प्रताप सिंह,शैक्षिक प्रमुख शिवाजी राव , क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्रीमान सौरभ मिश्रा, अवनीश ,सुरेश सहित व्यस्था में लगे हुये आचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे। भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री हरेंद्र श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!