41 कैमरों से तेलीबाग बाजार में रहेगी सब पर नजर

तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल ने शनि मंदिर चौराहे से सुभानी खेड़ा तक तेलीबाग बाजार को सी सीटी मवी कैमरों से किया लैस

क्राइम रिव्यू

लख़नऊ। तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल की सकारात्मक पहल से अब बाजार का चप्पा चप्पा तीसरी आंख की नजर में रहेगा। व्यापर मंडल ने शनि मंदिर चौराहे से सुभानी खेड़ा तक तेलीबाग बाजार को 41 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया। बुधवार को तेलीबाग पुलिस चौकी पर तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने सीसीटीवी कैमरे के संचालन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एडीसीपी पूर्वी मोहम्मद कासिम, क्षेत्राधिकारी कैंट डॉ अर्चना सिंह, प्रभारी निरीक्षक पीजीआई एवं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश, नगर एवं तेलीबाग के पदाधिकारी एवं स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

पूर्वी जोन के प्रत्येक थानों में बनेगा व्यापारी हेल्प डेस्क

इस अवसर पर “व्यापारी- पुलिस बैठक” भी आयोजित हुई। बैठक में व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त से अनुरोध किया कि जिन बाजारों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर अस्थाई कब्जा हटवा दिए गए हैं, उन स्थानों पर पुनः अवैध अतिक्रमण ना होने पाए। इसके लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को निर्देश दे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने राजधानी के अन्य बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के अभियान को गति देने का घोषणा की। उन्होंने कहा जल्दी ही भूतनाथ मार्केट को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की संगठन की योजना है।
“व्यापारी- पुलिस बैठक” में व्यापारियों ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी करने तथा प्रत्येक थानों पर व्यापारी हेल्पडेस्क शुरू करने की भी मांग की।
उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने व्यापारी पुलिस बैठक में अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी थानों में व्यापारी हेल्प डेस्क बनाए जाने की घोषणा की।
शुभारंभ कार्यक्रम में तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजन मिश्रा, महामंत्री राजीव बाजपेई, कोषाध्यक्ष राजेश चावला, चेयरमैन विजय अग्रवाल, संरक्षक अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खां, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ,आंचल साहू, दिलीप नयाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल, सभासद राम नरेश रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!