नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में अभ्युदय कोचिंग कक्षाओं का विधिवत शुभारम्भ

प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए योजना एक वरदान है

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग कक्षाओं का बुधवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंजीकृत विद्यार्थी मौजूद रहे।कोचिंग के पहले परिचयत्मक सत्र में पूर्व आईएफएस अधिकारी तथा अभ्युदय योजना के सलाहकार टीएन कौशल ने अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुये उनका मर्गदर्शन किया तथा सिविल सेवा की तैयारियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। अभ्युदय योजना के लखनऊ प्रभारी आरबी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की इस निशुल्क योजना का लाभ मेधावी अवश्य उठाएँ। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि जो प्रतिभाशाली विद्यार्थी केवल धनाभाव और उचित मार्गदर्शन के बिना सिविल सेवाओं से वंचित रह जाते हैं उनके लिए ये योजना एक वरदान है। इस अवसर पर विशेष मणि त्रिपाठी ने भारतीय अर्थव्यवस्था तथा मनीष शुक्ला ने भूगोल विषय से सम्बंधित सामान्य अध्ययन की कक्षाएँ ली तथा अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर जय प्रकाश वर्मा ने किया। अभ्युदय योजना से जुड़े डॉ भास्कर शर्मा, मनोज वर्मा केंद्र प्रभारी अभ्युदय योजना लखनऊ डॉ राजीव यादव, अमित राजशील, रूद्र प्रताप शर्मा, सुनील वर्मा भी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!