होर्डिंग लगाने वाले 130 भवन/भूखण्ड स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर चलाया गया अभियान

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इकाना स्टेडियम के बाहर लगे भारी भरकम होडिंग के गिरने से उसके नीचे दब कर जान गवाने वाली मां बेटी की मौत से सबक लेते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगलवार को भवन/भूखण्ड में अवैध होर्डिंग/बोर्ड स्ट्रक्चर्स लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान अलग-अलग जोन में कुल 130 होर्डिंग/बोर्ड स्ट्रक्चर्स चिन्हित किये गये। इन समस्त भवनों/भूखण्डों के स्वामियों को प्राधिकरण की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में भवनों/भूखण्डों में लगाये गये होर्डिंग, एलईडी होर्डिंग, साइनेज व यूनिपोल आदि को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अनुपालन में मंगलवार को वृह्द स्तर पर अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्रवर्तन जोन-1 में 23, जोन-2 में 19, जोन-3 में 21, जोन-4 में 18, जोन-5 में 17, जोन-6 में 15 तथा जोन-7 में 17 ऐसे भवन/भूखण्ड चिन्हित किये गये, जिनमें होर्डिंग/बोर्ड स्ट्रक्चर्स पहले से लगे हुए हैं। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में इन सभी भवन/भूखण्ड स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर सचिव ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!