जनपद स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता 2022 में जीजीआईसी सिंगार नगर बना विजेता

प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर दूसरे तथा राजकीय इंटर कॉलेज जुबली तीसरे स्थान पर रहा।

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। एन.सी.ई.आर.टी नई दिल्ली के निर्देशन में राष्ट्रीय जनसँख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता 2022 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर में किया गया। रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर विजेता रही। जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर तथा तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज जुबली रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने निर्णायक मंडल तथा विभिन्न विद्यालय से शिक्षिका और छात्राओं का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद के राजकीय हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद, राजकीय छोटी जुबली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर, राजकीय इंटर कॉलेज सिंगार नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही तथा राजकीय हाई स्कूल में राजकीय हाई स्कूल परेहटा, मोहनलाल गंज ने प्रतिभाग किया।जीजीआईसी विकासनगर की छात्राओं ने नशाखोरी का कारण व उसका प्रभाव को दर्शाया

राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर लखनऊ की छात्राओं ने नशाखोरी का कारण और उसका प्रभाव विषय रोल प्ले के लिए चुना और ये दर्शाया कि बुरी संगत में किस तरह बच्चे ग़लत संगत का शिकार होकर बीड़ी सिगरेट और शराब पीने लगते हैं। अपने से बड़ों को देखकर वो प्राय: नशा करने लगते हैं और अंतत: कैसे परिवार संकटों में घिर जाता है और आवाह्न करता है कि सब लोग नशे से स्वयं और दूसरों को भी बचायें। विद्यालय की कक्षा 9 की छात्राओं मंतशा, प्रिया, साक्षी, आरिफ़ा और सीमा ने अपने अभिनय से सभी को बहुत प्रभावित किया ।

प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने सभी विजेताओं को ट्राफी तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!